भोपाल में BJP का ‘फ्यूचर लीडर्स’ प्रोग्राम कल से शुरू, गैर-राजनीतिक युवाओं को मिलेगा ट्रेनिंग

भोपाल में 29 और 30 मार्च को ‘आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ वर्कशॉप आयोजित की जाएगी, जिसमें गैर-राजनीतिक पृष्ठभूमि के 125 युवा प्रोफेशनल्स को राजनीति की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने एक लाख नए युवाओं को राजनीति में लाने की घोषणा की थी।
क्या है बीजेपी का फ्यूचर लीडर्स प्रोग्राम?
BJP ने देशभर के इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, पत्रकार, सीए, उद्यमी और एक्स-आर्मी मैन जैसे 800 प्रोफेशनल्स को शॉर्टलिस्ट किया है, जिनमें से टॉप 125 को पहले बूट कैंप के लिए भोपाल बुलाया गया है। यह कार्यक्रम राजनीति में परिवारवाद को खत्म करने और नई लीडरशिप तैयार करने की दिशा में बड़ा कदम है।
कौन देंगे ट्रेनिंग?
इस वर्कशॉप में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, बीजेपी नेता विनय सहस्त्रबुद्धे, सांसद बांसुरी स्वराज और अनिर्बान गांगुली समेत कई वरिष्ठ नेता और रणनीतिकार शामिल होंगे।
कैसे हुआ चयन?
BJP ने गैर-राजनीतिक परिवारों से आने वाले प्रोफेशनल्स का चयन करने के लिए एक विस्तृत प्रक्रिया अपनाई है। चयन में शिक्षा, विचारधारा और सामाजिक प्रभाव जैसे मानकों को महत्व दिया गया है।
अगले कदम?
अगर यह भोपाल बूट कैंप सफल होता है, तो बीजेपी इसे पूरे देश में लॉन्च करेगी। इस दौरान प्रतिभागियों को पार्टी की विचारधारा, संगठन और कार्यशैली से अवगत कराया जाएगा, साथ ही मध्य प्रदेश विधानसभा और अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान का दौरा भी कराया जाएगा।





