छत्तीसगढराजनीति

BJP’s action: भाजपा की बागियों पर कार्रवाई जारी, नपा अध्यक्ष प्रत्याशी सहित 8 पार्षद प्रत्याशियों को किया निष्कासित

BJP’s action (बलरामपुर) : भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव 2025 के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ने पर एक बागी नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी और आठ पार्षद प्रत्याशियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षो के लिए निष्कासित किया है। भाजपा की गाज सबसे पहले बलरामपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए लड़ रहे बागी प्रत्याशी नरेश खलखो पर गिरी है। जिन्हें छह वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है।

इसके अलावा बलरामपुर नगर पालिका परिषद से वार्ड 7 से बागी प्रत्याशी रिमी कुमारी और वार्ड 12 से प्रत्याशी अमित गुप्ता (मन्टू ), रामानुजगंज नगर पालिका परिषद् के वार्ड 7 से बागी प्रत्याशी राकेश कश्यप, वाड्रफनगर नगर पंचायत वार्ड 09 से बागी प्रत्याशी सुरेश साकेत, कुसमी नगर पंचायत के वार्ड 10 से बागी प्रत्याशी राहुल गुप्ता, राजपुर नगर पंचायत से वार्ड 09 से बागी प्रत्याशी प्रभात रंजन त्रिपाठी, 11 से बागी प्रत्याशी सहदेव भगत और 15 से बागी प्रत्याशी जानकी देवी को तत्काल प्रभाव से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है।

222

bjp 1

Show More

Related Articles

Back to top button
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे Yoga Tips: क्योंं नहीं आती है रात में नींद, जानकर इन योगासनों से पाएं अनिद्रा की समस्या से राहत Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए…