बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरराज्यीय ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए एमडीएमए (एक खतरनाक नशे की दवा) की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। इन आरोपियों के पास से कुल 15 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद की गई है।
ट्रेनों के जरिए हो रही थी तस्करी
पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग ट्रेनों के जरिए एमडीएमए ला रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उसलापुर स्टेशन के पास एक आरोपी प्रदीप कुमार को पकड़ा। उसके पास एक पार्सल मिला, जिसमें ड्रग्स छिपा कर लाई गई थी। पूछताछ में उसने बताया कि ये पार्सल उसे दिल्ली के शुभम नामक युवक ने दिया था।
इसके बाद पुलिस ने शुभम की लोकेशन ट्रेस की और रतनपुर के पास एक कार से उसे गिरफ्तार कर लिया। कार में मौजूद तीन अन्य आरोपी – सुमित, रितेश और राजू – को भी पकड़ा गया। तलाशी में कार से भी एमडीएमए बरामद हुआ।
राजस्थान का युवक भी पकड़ा गया
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से एक युवक ड्रग्स लेकर आ रहा है। रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने राजस्थान के विवेक कुमार को पकड़ लिया। उसके पास से करीब 3 ग्राम एमडीएमए मिला।
पुलिस की जांच जारी
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह ट्रेनों और रेलवे पार्सल सेवा के जरिए ड्रग्स की सप्लाई करता था। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है और पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशे के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।





