बिलासपुर: अवैध रेत कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, 56 वाहन चालकों और मालिकों पर FIR दर्ज

बिलासपुर जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने 16 जून 2025 को छापेमारी की थी।
इस कार्रवाई के दौरान 56 वाहन पकड़े गए, जो बिना अनुमति के रेत का उत्खनन और परिवहन कर रहे थे। पकड़े गए वाहनों में हाइवा, ट्रैक्टर-ट्राली, पोकलेन और जेसीबी मशीनें शामिल हैं। इन सभी वाहनों के चालकों और मालिकों के खिलाफ अलग-अलग थानों और चौकियों में FIR दर्ज की गई है।
इन थानों में दर्ज हुई एफआईआर:
सरकंडा: 2 हाइवा
सिविल लाइन: 3 ट्रैक्टर-ट्राली
चकरभाठा: 4 ट्रैक्टर-ट्राली
जूनापारा चौकी: 2 हाइवा
हिर्री: 2 ट्रैक्टर-ट्राली
कोनी: 6 ट्रैक्टर-ट्राली
पचपेड़ी: 7 हाइवा और 3 ट्रैक्टर-ट्राली
मस्तूरी: 3 ट्रैक्टर-ट्राली
कोटा: 11 ट्रैक्टर-ट्राली
बेलगहना चौकी: 1 पोकलेन, 1 जेसीबी, 8 ट्रैक्टर-ट्राली और 1 ट्राली
इन सभी पर खनन अधिनियम 1957 की धारा 4(1), 4(1क), 21 और भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 303(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध रेत खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।





