बिलासपुर: होटल टाईम स्क्वेयर में जुए की छापेमारी, 6 गिरफ्तार: 5 लाख से ज़्यादा की नकदी बरामद

बिलासपुर: होटल टाईम स्क्वेयर में चल रही जुए की महफिल पर पुलिस ने छापा मारकर 6 लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से 5 लाख 16 हजार रुपये नकद और ताश की गड्डी भी बरामद की है।
यह कार्रवाई तारबाहर थाना और एसीसीयू टीम ने मिलकर की। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि होटल के बंद कमरे में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कमरे पर दबिश दी।
मौके से सतीश गुप्ता, श्रवण श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, नरेश गुप्ता, अमित सिंह और शांतनु खंडेलवाल को गिरफ्तार किया गया। ये सभी बिलासपुर के अलग-अलग इलाकों से हैं और होटल के कमरे में बैठकर ताश से जुआ खेल रहे थे।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 5 के तहत मामला दर्ज किया है। उन्हें हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है।
1
/
844


Bhupesh Baghel PC Live: बेटे की गिरफ्तारी पर भूपेश बघेल का बड़ा बयान | CG News

Reel made on highway | बिलासपुर में रईसजादों का 'रील्स' वाला स्टंट | NH को बनाया बाप की जागीर

व्यापमं परीक्षा के नए नियम | Chhattisgarh Vyapam Exam New Rules Implemented | CG vyapam

बेटे की गिरफ्तारी पर भूपेश बघेल का बड़ा बयान | #viralvideo #cgnnlive #shorts #short #bhupeshbaghel
1
/
844
