बिलासपुर: होटल टाईम स्क्वेयर में जुए की छापेमारी, 6 गिरफ्तार: 5 लाख से ज़्यादा की नकदी बरामद

बिलासपुर: होटल टाईम स्क्वेयर में चल रही जुए की महफिल पर पुलिस ने छापा मारकर 6 लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से 5 लाख 16 हजार रुपये नकद और ताश की गड्डी भी बरामद की है।

यह कार्रवाई तारबाहर थाना और एसीसीयू टीम ने मिलकर की। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि होटल के बंद कमरे में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कमरे पर दबिश दी।

मौके से सतीश गुप्ता, श्रवण श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, नरेश गुप्ता, अमित सिंह और शांतनु खंडेलवाल को गिरफ्तार किया गया। ये सभी बिलासपुर के अलग-अलग इलाकों से हैं और होटल के कमरे में बैठकर ताश से जुआ खेल रहे थे।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 5 के तहत मामला दर्ज किया है। उन्हें हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…