बिलासपुर: आत्मानंद स्कूल के टीचर से 48 लाख की ऑनलाइन ठगी, महाराष्ट्र से 3 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर में आत्मानंद स्कूल के एक टीचर के साथ 48 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने इन्वेस्टमेंट साइट की आड़ में पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर टीचर को अपने जाल में फंसा लिया। उन्होंने निवेश की गई रकम पर दो से तीन गुना मुनाफा दिखाकर उसे लगातार इन्वेस्ट करने के लिए उकसाया।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। बैंक खातों की जांच में पता चला कि ठगी में इस्तेमाल किए गए अकाउंट्स दूसरे राज्यों से जुड़े हुए थे। जांच की कड़ियाँ महाराष्ट्र के ठाणे तक पहुंचीं। इसके बाद एसीसीयू की एक टीम को ठाणे भेजा गया, जहाँ तीन दिनों तक लगातार संदिग्धों की निगरानी की गई।
रेकी और सबूतों की पुष्टि होने के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से भिवंडी इलाके में छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में तीन शातिर ठग शाकिब अंसारी, मेराज मोहम्मद अकरम और अंसारी फैजुल अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
जांच में पता चला कि गिरोह ने 99 दिनों में 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेनदेन किया है। ये आरोपी बैंक अकाउंट 50 हजार रुपये में खरीदते थे और सिम कार्ड यूपी, बिहार और बंगाल जैसे राज्यों से महज 1000 रुपये में खरीदते थे। ठगी करने के लिए ये लोग ऑनलाइन गेम, ट्रेडिंग, वर्क-फ्रॉम होम, रेटिंग रिव्यू और बीमा पॉलिसी जैसे कई तरीके अपनाते थे।
फिलहाल, पुलिस आरोपियों से और भी जानकारी जुटा रही है और इस मामले में जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।