छत्तीसगढ
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की मिली लाश, 48 घंटे से था लापता

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में निजी चैनल में नौकरी करने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश पुलिस को मिली है । मुकेश विगत 48 घंटे से लापता है। मुकेश के परिजनों की सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम पूरे मामले की जांच कर रही थी। शव को बरामद करके पीएम के लिए भेजा जाएगा ।
बीजापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश भाई युकेश ने उनके लापता होने की शिकायत की है। पूरे मामले में जांच की जा रही है। मीडियाकर्मी मुकेश जल्द से जल्द परिवार के सदस्यों से मिले, इसलिए बस्तर के पत्रकार लगातार पुलिस के संपर्क में थे। मामले में जाँच जारी है ।