देश
BIHAR DEATH: बेतिया में पांच लोगों की मौत, पुलिस जुटी जांच में

पटना। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद अधिकृत जानकारी बयानबाजी करने की बात विभागीय अधिकारी कह रहे है। मरने वालों का नाम पुलिस द्वारा मनीष चौधरी, सुरेश चौधरी, नेयाज, प्रदीप कुमार गुप्ता, शिव राम बताया जा रहा है।
बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने संवाददाताओं से कहा कि मौत के कारणों की जांच के लिए 10 मेडिकल टीमों का गठन किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की जानकारी का पता चला पाएगा। हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इन मौतों के पीछे शराब का सेवन हो सकता है। कुछ खाली शराब की बोतलें और पाउच भी घटनास्थल पर मिले हैं। मामले की और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।