देश

BIGBOSS 18: करणवीर मेहरा बने ‘बिग बॉस 18’ के विजेता, विवियन डिसेना बने पहले रनरअप

मुंबई। बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले खत्म हो चुका है, और करणवीर मेहरा ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। सलमान खान के शो में सबसे रोमांचक मुकाबला विवियन डिसेना और करणवीर के बीच था।

अंत में, करणवीर ने विवियन को हराकर ट्रॉफी जीती। विवियन डिसेना पहले रनरअप बने, जबकि रजत दलाल दूसरे रनरअप रहे। विजेता को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली। बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले को फिलहाल 1.5 करोड़ लोग देख रहे हैं, क्योंकि बिग बॉस सीजन के शीर्ष दो प्रतियोगियों- विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा की यात्रा का वर्णन किया गया।

साेशल मीडिया पर उठ रहा सवाल

करणवीर की जीत के बाद से लोग मेकर्स पर जान-बूझकर जिताने का आरोप भी लगा रहे हैं। इसके साथ ही यह सवाल भी किया जा रहा है कि शुरुआत से ही वोटिंग के हिसाब से करण एक बार भी टॉप पर नहीं थे। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘बीबी फिक्स्ड विनर शो है’। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अनफेयर विनर बिग बॉस सीजन 18 पता नहीं किस बेस पर विनर बनाया है वोटिंग पर या पर्सनैलिटी पर अगर पर्सनैलिटी पर है तो वोटिंग का क्या फायदा।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘बिग बॉस का ही विजेता दर्शकों का विजेता नहीं है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘स्क्रिप्टेड ! वो वोट के आधार पर नहीं जीते, उनके प्रशंसक कहां हैं? क्या आपने स्क्रीनटाइम के आधार पर विजेता चुना?’

6 अक्टूबर से शुरू हुआ था बिग बॉस

कब शुरू हुआ था शो बिग बॉस 18 के शानदार फिनाले में कई बड़े फिल्मी सितारे नजर आए, जिनमें खास तौर पर पहली बार इस शो में आमिर खान शामिल थे। आमिर के अलावा जुनैद खान, खुशी कपूर और वीर पहारिया भी फिनाले में दिखाई दिए। बता दें सलमान खाल हर साल ‘बिग बॉस’ का नया सीजन दर्शकों के लिए लेकर आते हैं। 18वां सीजन 6 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ था और लगभग साढ़े तीन महीने के बाद 19 जनवरी 2025 को विनर के नाम के ऐलान के साथ यह शो खत्म हो गया।

follow us
Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे