Union Budget 2024: बजट में बड़ा ऐलान… 1 करोड़ युवाओं को मिलेंगे हर महीने 5000 रुपये का भत्ता!

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट (Union Budget) पेश कर रही हैं. यह बजट किसानों से लेकर युवाओं और महिलाओं पर फोकस है. रोजगार से लेकर एग्रीकल्चर तक बजट की 9 प्राथमिकताएं हैं. इस बीच, निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने एक करोड़ युवाओं को खुशखबरी दी है.
बजट 2024 में निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश के टॉप कंपनियों में युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके लिए हर महीने इन युवाओं 5000 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा. यह मासिक भत्ता प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 12 महीने तक के लिए होगा और युवा 12 महीने तक ही इन कंपनियों में इंटर्नशिप कर सकते हैं. हालांकि देश की टॉप कंपनियों को अगले पांच साल में 1 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग देनी होगी.
1
/
571


जानिए अक्षय तृतीया को क्यों माना जाता है शुभ? | Why Akshaya Tritiya is Considered Auspicious?

इस तालाब नहाने से दूर हो जाते हैं रोग | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts

कोहली और राहुल के बीच बहस की वजह? | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts

सावधान ! जानलेवा हो सकता है हीमोफीलिया की बिमारी | Hemophilia Disease can be Fatal
1
/
571
