अपराधछत्तीसगढ

Big action in Bilaspur: उड़नदस्ता टीम की बड़ी कार्रवाई, 2 बड़े होटलों से बिना होलोग्राम और गैर-राज्य की शराब का बड़ा खुलासा

Big action in Bilaspu (बिलासपुर) : न्यायधानी बिलासपुर के आनंद होटल स्थित विनीत बार और होटल इंटरसिटी स्थित सेलर बार में छापा मारा गया। कार्रवाई के दौरान बिना होलोग्राम और गैर-राज्य की शराब का बड़ा स्कैम उजागर हुआ। बिलासपुर में अवैध शराब बिक्री पर राज्य उड़नदस्ता टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई। बुधवार को आनंद होटल के विनीत बार और होटल इंटरसिटी के सेलर बार पर छापा मारकर बिना होलोग्राम और मिलावटी शराब का बड़ा खेल उजागर किया गया।

जांच में सामने आया कि बार संचालक फर्जी होलोग्राम लगाकर ग्राहकों को महंगे ब्रांड के नाम पर ठग रहे थे। कार्रवाई के दौरान विनीत बार से 15 और सेलर बार से 32 बोतल अवैध शराब जब्त की गई। इनमें बडवाइजर, जैक डेनियल, ब्लैक एंड व्हाइट, बकार्डी, सुला रेड वाइन जैसी महंगी ब्रांड शामिल थीं। राज्य उड़नदस्ता टीम ने संबंधित बार संचालकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया है। आगे बढ़ी कारवाई करने की बात सामने आ रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर