आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: बिलासपुर में बार का लाइसेंस निलंबित
बिलासपुर।आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए हेवेंस पार्क बार को 15 दिनों के लिए बंद कर दिया है। दरअसल बीते दिनों यहां छापा मारा गया था जहां दूसरे राज्य की शराब पाई गई थी जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है।
बार लाइसेंसी द्वारा नियम विरूद्ध बार में अन्य प्रान्त की मदिरा का विक्रय करते पाए जाने पर आबकारी विभाग के जिला आबकारी दल और राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल की संयुक्त टीम द्वारा 06 दिसंबर को छापामार कार्यवाही की गई थी। इस दौरान हेवेंस पार्क बार से हरियाणा की शराब बरामद की गई थी।
इस बार में हरियाणा की शराब बरामद मामले में लाइसेंस शर्त का उल्लंघन करते पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आपराधिक व विभागीय प्रकरण जिला बिलासपुर टीम द्वारा दर्ज किया गया था।
मामले में कलेक्टर बिलासपुर की तरफ से हैवेन्स पार्क हॉटल बार संचालक जीवनानी को नोटिस जारी कर हरियाणा राज्य की शराब बरामद होने पर जवाब मांगा गया था। बार संचालक से संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर बार का लायसेंस 15 दिनों के लिए निरस्त कर दिया गया है।गौरतलब है की जिला स्तर में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए हैवन्स पार्क में संचालित बार को 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।