Bhupesh Baghel : इंडिगो की फ्लाइट में फंस गए भूपेश बघेल, विधायक और महापौर, 40 मिनट तक लॉक रहा गेट

रायपुर
Bhupesh Baghel got stuck in Indigo flight: राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आयी है जहाँ स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर दिल्ली से रायपुर आई इंडिगो फ्लाइट का गेट अचानक लॉक हो गया।
ये फ्लाइट दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी, लेकिन लैंडिंग के बाद गेट नहीं खुल पाने से यात्री विमान के अंदर ही फंसे रह गए।
और करीब 40 मिनट तक विमान का दरवाज़ा लॉक रहा, बड़ी बात ये है की इस फ्लाइट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक चातुरी नंद और रायपुर महापौर मीनल चौबे समेत 35 से अधिक लोग सवार थे।
महापौर मीनल चौबे ने घटना पर कहा फ्लाइट की लैंडिंग बिल्कुल सुरक्षित हुई थी, लेकिन गेट की स्क्रीन पर कुछ डिस्प्ले नहीं हो रहा था, इसी वजह से गेट लॉक रह गया। कोई मेजर टेक्निकल प्रॉब्लम नहीं थी, लेकिन बाहर आने में देरी हुई।
एयरलाइंस सूत्रों के मुताबिक यह एक तकनीकी गड़बड़ी थी, जिसे ठीक करने में करीब 40 मिनट का वक्त लगा जिसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
गौरतलब है की अहमदाबाद में हुए प्लैन क्रैश के बाद एयरलाइंस की सतर्कता और तकनीकी व्यवस्था पर सवाल उठे हैं।





