किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन

रायपुर। किसानों की लगातार बढ़ रही समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ के सदस्यों ने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों के हित में काम करती थी, लेकिन वर्तमान सरकार किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है।
भारतीय किसान संघ का कहना है कि उन्होंने पहले भी सरकार को किसानों के मुद्दों से अवगत कराया था, लेकिन अब तक किसी भी विषय पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया। संघ ने गौठान योजना को लेकर भी कई बार सरकार से आग्रह किया है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि केंद्र सरकार ने धान के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है, लेकिन राज्य सरकार किसानों को ₹117 की राशि अब तक नहीं दे रही है। इसके अलावा, रासायनिक खाद की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को भी वापस लेने की मांग की गई है।
भारतीय किसान संघ ने खरीदी वर्ष 2022-23 की चौथी किस्त को जल्द से जल्द किसानों को देने की भी मांग की है। संघ का कहना है कि सरकार को सजगता दिखाते हुए किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान करना चाहिए।





