बस्तर नक्सलियों से विजय शर्मा की अपील, हथियार छोड़ें या सुरक्षा बल तैयार

रायपुर। बस्तर में मुठभेड़ के दौरान PLGA कंपनी नंबर-2 के कमांडर मोडियम वेल्ला समेत 18 माओवादियों के मारे जाने के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने एक बार फिर नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी कीमत पर हिंसा नहीं चाहती, बल्कि नक्सलियों को अवसर देकर उनके पुनर्वास के लिए दरवाजे खोल रही है।

विजय शर्मा ने संदेश देते हुए कहा, “आप आएं, पुनर्वास करें, हथियार छोड़ें और संवैधानिक दायरे में रहते हुए जनता के कल्याण के लिए अपना मार्ग चुनें। सरकार आपके स्वागत के लिए लाल कालीन बिछाकर तैयार है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि नक्सली हिंसा का रास्ता नहीं छोड़ते तो सुरक्षा बलों की “भुजाओं की ताकत कथाएं लिखने को तैयार है।”

गृहमंत्री ने बताया कि बस्तर के पिछड़ेपन का सबसे बड़ा कारण माओवाद है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है और यहां की लघु वन उपज तथा विस्तृत भूभाग आर्थिक समृद्धि का आधार बन सकते हैं। लेकिन वर्षों से नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED, रास्तों पर बाधाएं और आदिवासी समुदाय पर की गई हिंसा ने विकास को रोक दिया है।

उन्होंने कहा कि बस्तर के कई गांव अब भी स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी, सड़क, बिजली, पानी, मोबाइल टावर और सिंचाई जैसे बुनियादी संसाधनों से वंचित हैं। इन कमियों के लिए केवल नक्सलवाद जिम्मेदार है।

शर्मा ने पुनः दोहराया कि केंद्र और राज्य सरकार का उद्देश्य माओवाद का शांतिपूर्ण अंत है। उन्होंने कहा, “हम एक भी गोली नहीं चलाना चाहते, लेकिन यदि आप हथियार नहीं छोड़ते, तो हमारे जवान आपकी हर चुनौती का जवाब देने में सक्षम हैं।” गृहमंत्री ने बस्तर के सभी नक्सल प्रभावित लोगों से अपील की कि वे हिंसा छोड़कर समाज और विकास की मुख्यधारा में शामिल हों।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई