भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने टेके घुटने, भारत ने 308 रनों की हासिल की बढ़त

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा है. भारतीय बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन और जडेजा ने दूसरे दिन की शुरुआत की लेकिन भारतीय टीम पहले दिन के स्कोर 339 में सिर्फ 37 रन जोड़ सकी और 376 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद भारत ने बांग्लादेश को सिर्फ 149 रनों पर ढर कर दिया और 227 रनों की बढ़त हासिल कर ली. दूसरे दिन के तीसरे सेशन में भारतीय टीम दोबार बल्लेबाजी करने आई और बांग्लादेश के गेंदबाजों ने दिन का खेल खत्म होने तक भारत को 3 झटके दे दिए. भारत ने दूसरे दिन की समाप्ति पर 23 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 81 रन बनाए लिए हैं.
दूसरे दिन का पहला सेशन रहा भारत के नाम
दूसरे दिन के पहले सेशन की शुरुआत रविचंद्रन अश्विन (102) और रविंद्र जडेजा (86) ने की थी. भारत की पारी में 4 रन ही जुड़े थे कि जडेजा 86 के स्कोर पर तस्कीन अहमद की गेंद पर लिटिन दास को कैच थमा बैठे. वो अपने कल के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ सके. बांग्लादेश ने नई गेंद ली और ड्रिंक्स भारत को 90.5 ओवर में 374/9 कर दिया. अश्विन 113, आकाश दीप 17 और बुमराह 7 रन बनाकर आउट हुए इसके साथ ही भारत ने पहली पारी में 91.2 ओवर में 376 बनाए.
इसके बाद बांग्लादेश की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई. भारत ने लंच 9.0 ओवर में 26 रन पर 3 विकेट चटका दिए. शादमान इस्लाम को 2 पर जसप्रीत बुमराह और जाकिर हसन को 3 पर आकाश दीप ने अपना शिकार बनाया. मोमिनुल हक को शून्य के स्कोर पर आकाश ने पवेलिन भेज दिया.
दूसरे दिन का दूसरे सेशन पर रहा भारत का कब्जा
लंच के बाद बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन शांतो 15 और मुशफिकुर रहीम 4 ने खेल शुरू किया लेकिन भारतीय गेंदबाज ने ड्रिंक्स ब्रेक तक 22.0 ओवर में 76 रनों के स्कोर तक शांतो 20 और मशफिकुर 8 को पवेलियन भेज 5 विकेट हासिल कर लिए. इसके बाद शाकिब अल हसन 32 और लिटन दास 20 ने बांग्लादेश को संभाला, लेकिन दूसरे सेशन के अंत तक भारत ने 36.5 ओवर में 112 रनों पर बांग्लादेश के 8 विकेट हासिल कर लिए. इस सेशन में जडेजा ने भारत के लिए दो विकेट हासिल किए.
तीसरे सेशन में भारत को लगे बड़े झटके
तीसरे सेशन की शुरुआत बांग्लादेश ने 112/8 विकेट से आगे शुरू की लेकिन केवल मेहदी हसन मिराज 27 ही टीम के लिए बल्ले से योगदान दे पाए. भारत ने 47.1 ओवर में 149 रनों पर बांग्लादेश को पहलाी पारी में आउट कर दिया. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन शाकिब अल हसन ने बनाए, उन्होंने 32 रनों का योगदान दिया. इस सेशन में बुमराह और सिराज ने 1-1 विकेट हासिल किया. इसके साथ ही भारत ने 227 रनों की बढ़त भारत पर बना ली.
भारत की पारी (50/2) : भारत ने बांग्लादेश को फॉलोऑन नहीं दिया और अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने के लिए आए. ये दोनों ही दूसरी पारी में कोई खास कमाल नहीं कर पाए. रोहित शर्मा को 5 रन के निजी स्कोर पर तस्कीन अमहद की गेंद पर जाकिर हसन के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद नाहिद राणा ने पहली पारी में अर्धशतक लगा चुके यशस्वी जायसवाल को लिटन दास के हाथों 10 रनों के निजी स्कोर पर आउट करा दिया. इसके बाद विराट कोहली भी 17 रन बनाकर मेहदी हसन मिराज का शिकार बने. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के लिए क्रीज पर शुभमन गिल (33) और ऋषभ पंत (12) रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने स्टंप तक 23 ओवर में 81/3 बना लिए हैं.