Bageshwar Dham: धीरेन्द्र शास्त्री को बच्ची ने दी बक-बक बंद करने की सलाह, वीडियो वायरल

Bageshwar Dham (बागेश्वर धाम) : देश के जाने-माने कथा वाचक और बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तब हैरान रह गए जब उन्होंने एक छोटी बच्ची से बात की। तेज तर्रार बच्ची ने उनकी बोलती बंद कर दी। बच्ची बद्रीनाथ धाम के महाराज बालक योगेश्वरदास की गोद में बैठी थी जिससे धीरेंद्र शास्त्री बात कर रहे थे। इसी दौरान वह कहती है- आप बहुत बक-बक करते हो। यह सुनकर बाबा बागेश्वर जोर-जोर से हंसने लगते हैं। पास बैठे अन्य लोग भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाते हैं।

दोनों की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची बद्रीनाथ धाम के महाराज बालक योगेश्वरदास की गोद में बैठी है, जिससे बागेश्वर धाम सरकार बात कर रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं- झूठ मत बोलो तुम, इसपर बच्ची कहती है आप भी तो बोलते हो। इसके बाद बच्ची कहती है आपको पहली बार नहीं देखे थे आपको, इसपर बागेश्वर धाम सरकार कहते हैं पहले कब देखा था। बच्ची कहती है जब जय श्री राम कहा था तब नहीं देखा था, तो धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं नहीं देखा हमने लो हमारी मर्जी।

बच्ची कहती है तो मेरी मर्जी। शास्त्री कहते हैं तो हमारी भी तो मर्जी होती है। इसके बाद बच्ची कहती है, आप बहुत बक-बक करते हो। यह सुनकर वो जोर-जोर से हंसने लगते हैं। उनके आस-पास मौजूद लोग भी ठहाके लगाते हैं। फिर धीरेंद्र शास्त्री पूछते हैं कि भई किसकी बिटिया है ये, बुलाओ जरा। इसका जवाब भी बच्ची देते हुए कहती है कि विशाल की बिटिया हैं हम।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?