जोधपुर एम्स से सेंट्रल जेल भेजा गया आसाराम, कल उपचार के लिए जा सकता है खपोली

जोधपुर : पिछले एक सप्ताह से जोधपुर एम्स में उपचार करवा रहे यौन शोषण के आरोपी आसाराम को शनिवार को एम्स अस्पताल से जोधपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया. जेल में आसाराम को हाईकोर्ट से मिली पैरोल की कागजी कार्रवाई पूरी की जाएगी. इसके तहत आसाराम को 50 हजार का खुद बॉन्ड और दो 25-25 हजार के अलग से मुचलके भरवाने होंगे. ऐसे में संभवत: आसाराम को रविवार को एयर एंबुलेंस से महाराष्ट्र के खपोली स्थित माधवबाग आयुर्वेदिक अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा.

गौरतलब है कि जोधपुर जेल में प्राकृतिक जीवन तक आजीवन कारावास की सजा काट रहे यौन शोषण के आरोपी आसाराम को पहली बार उपचार के लिए 13 अगस्त को पैरोल मिली थी. न्यायाधीश पुष्पेद्र भाटी और न्यायाधीश मुन्नारी लक्ष्मण की खंडपीठ ने जोधपुर एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सात दिन की उसे पैरोल दी है. इससे पहले भी आसाराम ने कई बार पैरोल के लिए याचिका लगी, लेकिन उसे राहत नहीं मिली थी. आसाराम की ओर से हमेशा से यह दलील दी जाती रही है कि वो सिर्फ और सिर्फ आयुर्वेदिक उपचार करवाएगा. यही कारण है कि उसे इस बार सात दिन की पैरोल मिली है. इस दौरान महाराष्ट्र के खपोली स्थित माधवबाग आयुर्वेदिक अस्पताल में उसके हार्ट का उपचार किया जाएगा.

हाईकोर्ट ने इमरजेंसी पैरोल के आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि पैरोल का समय खपोली पहुंचने से गिना जाएगा. आने जाने का समय पैरोल में शामिल नहीं होगा. न्यायालय ने अपने आदेश में कई तरह की पाबंदियां भी आसाराम पर लगाई हैं. इसमें ये निर्देशित भी दिया गया है कि उसके साथ सहायक रहेंगे, जो उसकी सुविधा के अनुसार होंगे. इसके अलावा एक डॉक्टर भी वो रख सकेगा, लेकिन इसके अतिक्ति कोई भी व्यक्ति उपचार के दौरान उससे नहीं मिल सकेगा. वहीं, जहां असाराम का निजी कमरे में उपचार होगा, वहां 24 घंटे पुलिस का पहरा होगा. मीडिया को वहां जाने की इजाजत नहीं होगी. पैरोल के लिए आसाराम व्यक्तिगत रूप से 50 हजार रुपए का बॉन्ड भरेगा. साथ ही 25-25 हजार के दो लोगों को ठोस जमानत देनी होगी.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…