देश

Asaram Gets Bail: आसाराम को 11 साल बाद मिली जमानत, आश्रम में एकांतवास पर गए

जोधपुर। रेप के मामले में सजा काट रहे आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है। मंगलवार देर रात वह जोधपुर के आरोग्यम हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर पाल गांव स्थित अपने आश्रम पहुंचे। आसाराम पर गुजरात के गांधीनगर और राजस्थान के जोधपुर में रेप के मामले दर्ज हैं। दोनों मामलों में उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। गुजरात मामले में उन्हें 7 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली, और अब जोधपुर केस में राहत मिली है।

स्वास्थ्य का आधार बना जमानत का कारण

आसाराम के वकील निशांत बोड़ा और अन्य ने उम्र और स्वास्थ्य को आधार बनाकर जमानत के लिए अपील की। कोर्ट ने उनके इलाज के लिए जमानत दी है। यह जमानत 11 साल 4 महीने की कैद के बाद मिली है। फिलहाल, वह 75 दिनों के लिए जेल से बाहर हैं।

इन 3 शर्तों पर मिली जमानत

  • आसाराम अपने फॉलोअर्स से नहीं मिल सकता। साधकों से समूह में मुलाकात नहीं करेगा। मीडिया से बात नहीं कर सकेगा और न ही सार्वजनिक रूप से प्रवचन कर सकेगा।
  • 3 गार्ड साथ रहेंगे, जिसका खर्चा आसाराम को उठाना होगा।
  • देश के किसी भी आश्रम में रहने की अनुमति होगी। हॉस्पिटल या आश्रम में इलाज करवाने की अनुमति रहेगी।
Show More

Related Articles

Back to top button
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे Yoga Tips: क्योंं नहीं आती है रात में नींद, जानकर इन योगासनों से पाएं अनिद्रा की समस्या से राहत Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए…