
रायपुर। कबीर नगर पुलिस ने मादक पदार्थ हीरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 4.10 ग्राम हीरोइन बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 40 हजार रुपये है। गिरफ्तार आरोपी धरम सिंह उर्फ धरमा हीरापुर के वीर सावरकर नगर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी द्वारा हीरापुर के टेगना तालाब के पास हीरोइन रखकर बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश की जा रही थी। वहीं मुखबीर की सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।