मेरा रेप या हत्या कुछ भी हो सकता है, मैं निर्भया नहीं बनना चाहती…’, मानसिंह अस्पताल की महिला डॉक्टर ने सुनाई दर्द भरी दास्तां

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजे कर मेडिकल कॉलेज में महिला जूनियर डॉक्टर के साथ हुई विभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है. हर तरफ से एक ही आवाज उठ रही है कि ये महिला उत्पीड़न को लेकर अब कड़े कदम उठाने की जरूरत है ताकी महिलाओं के साथ इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों को एक सबक सिखाया जा सके और रोका जा सके, लेकिन अफसोस की बात तो ये है कि महिलाओं के खिलाफ इस तरह के हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान से सामने आया, जहां एक महिला डॉक्टर ने प्रिंसिपल से कहा कि उसके साथ कुछ भी किया जा सकता है, उसे निर्भया नहीं बनना.

जयपुर के सवाई मानसिंह यानी एसएमएस मेडिकल कॉलेज की एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने अपने डीन को एक मेल भेजा है जिसमें उन्होंने अपने साथ हो रहे उत्पीड़न की शिकायत की है. पीड़ित महिला ने प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज को इस बारे में शिकायत की है. डॉक्टर्स के व्हाट्सएप ग्रुप में भी महिला ने अपनी शिकायत को शेयर किया है.

डॉक्टर ने कार्रवाई करने से किया मना

डॉक्टर्स ग्रुप में पहुंचे इस मैसेज के बाद सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल हरकत में आए और एसएमएस थाना पुलिस को इस पोस्ट की जांच करने के लिए कहा है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि पोस्ट करने की अगली सुबह जब पुलिस ने इस सम्बंध में महिला रेजिडेंट डॉक्टर से सम्पर्क किया तो उन्होंने पुलिस को कार्रवाई करने से मना कर दिया. अभी तक पुलिस थाने में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. शिकायत के आधार पर अस्पताल प्रशासन मामले पर कार्रवाई कर रहा है और जांच कर रहा है.

वह मेरे साथ कुछ भी कर सकता है’

महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने अपनी पोस्ट में कई चौंकाने वाली बातें लिखी हैं. महिला ने लिखा कि कॉलेज का एक रेजिडेंट डॉक्टर महिलाओं को किसी चीज की तरह समझता है. वह वूमेनाइजर है. महिला डॉक्टर ने आगे कहा कि वह साहस जुटा रही हैं, ताकि उनका असली चेहरा सबके सामने आ सके. महिला ने लिखा कि मैं अपने कार्य स्थल पर सुरक्षित नहीं हूं, क्योंकि उसने मुझे धमकी दी है कि वह मेरे साथ बहुत बुरा करेगा. अपने आरोप में महिला ने यह भी कहा है कि डॉक्टर प्रोटेस्ट के दौरान भी उसके साथ छेड़खानी की कोशिश की गई.

‘निर्भया’ नहीं बनना चाहती

इतना ही नहीं महिला ने बताया कि आरोपी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता है और जब उसने मना किया तो वह उसे धमकी देने लगा कि उसके साथ कुछ भी कर सकता है. महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी डॉक्टर अपनी राजनीतिक पॉवर की धौंस दिखाता है. उसके साथ रेप और हत्या कुछ भी हो सकता है. वह ‘निर्भया’ नहीं बनना चाहती. आरोपी को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है. फिलहाल पुलिस का इस मामले में कहना है कि अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है. अगर रिपोर्ट दर्ज होती है तो आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…