महासमुंद। ओडिशा-महासमुंद के रास्ते छत्तीसगढ़ में नशीली सामग्री लाने तस्करों पर महासमुंद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। महासमुंद कप्तान के निर्देश पर बनी एंटी नारकोटिक्स टीम ने अभियान चलाकर तस्करों से 18 करोड़ की नशीली सामग्री टीम गठन के बाद से लेकर अब तक बरामद की है। महासमुंद पुलिस के अफसरों का कहना है, टास्क फोर्स की ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
116 प्रकरणों में 210 की गिरफ्तारी
महासमुंद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टास्क फोर्स ने नशीली सामग्री परिवहन मामले में 116 प्रकरण दर्ज किए है। इन प्रकरणों में टीम ने 210 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। इन आरोपियों से 5412.53 किलो गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 18 करोड़ 59 लाख 13 हजार 210 रुपए है। गांजे परिवहन में प्रयुक्त 90 वाहनों को भी जब्त करके राजसात किया गया है। नारकोटिक्स एक्ट के तहत दो अफीम पोस्त, 3 नशीली टैबल और एक नशीला सिरप का प्रकरण भी टास्क फोर्स की टीम ने दर्ज किया है।