छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजुर ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में रचा इतिहास, 200 मीटर दौड़ में जीता कांस्य पदक

रायपुर। छत्तीसगढ़ के होनहार एथलीट अनिमेष कुजुर ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीत लिया है। उनके इस कामयाबी से ना केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश को गर्व हुआ है।
इस दौड़ में अनिमेष ने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय दर्ज करते हुए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया। मुश्किल हालातों और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से ये साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कुछ भी संभव है।
अनिमेष की यह उपलब्धि उन सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणा है, जो छोटे शहरों से निकलकर अपने बड़े सपनों को सच करना चाहते हैं। उनका संघर्ष और सफलता यह दिखाती है कि अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी मंजिल दूर नहीं।
छत्तीसगढ़ के इस लाल को ढेरों बधाइयाँ और शुभकामनाएँ। उम्मीद है कि अनिमेष भविष्य में भी ऐसे ही देश और प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे।





