
Allegations against MLA (बिलासपुर) : बिलासपुर से बड़ी खबर आ रही है, जहां महिला अधिवक्ता शारदा जायसवाल ने विधायक सुशांत शुक्ला पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। जमीन विवाद को लेकर यह विवाद बढ़ा और अब वकीलों का एक बड़ा समूह एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की मांग कर रहा है।
महिला अधिवक्ता शारदा जायसवाल का आरोप है कि सरकंडा क्षेत्र में स्थित उनकी जमीन को लेकर चल रहे विवाद में विधायक सुशांत शुक्ला ने अपने गुर्गों के साथ न केवल उन्हें धमकाया, बल्कि गंदी-गंदी गालियां भी दीं। अधिवक्ता का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश पर उन्हें कब्जा मिला था, लेकिन जब वह बाउंड्री बनाने पहुंचीं, तो विधायक ने जबरन कब्जा रोकने की कोशिश की।
आरोप है कि विधायक ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि वह राजस्व रिकॉर्ड बदलवा सकते हैं और उनकी जमीन कहीं और दिखा सकते हैं। इस पूरे मामले की शिकायत अधिवक्ता ने पहले भी कलेक्टर और एसपी से की थी, और अब फिर से एसपी कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और कार्रवाई का भरोसा दिया है।