Railone App : एक ही ऐप पर मिलेगी समस्त सुविधाएं, टिकट बुक से लेकर ट्रेनों की जानकारी तक

नई दिल्ली
Railone App :
रेलवे, यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए लगातार कदम उठा रहा है। नई पीढ़ी की ट्रेनें शुरू करना, स्टेशनों का पुनर्विकास करना, पुराने कोचों को नए एलएचबी कोचों में अपग्रेड करना और ऐसे कई कदमों ने पिछले दशक में यात्रियों के अनुभव में सुधार किया है।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में रेल सूचना प्रणाली केंद्र में एक नये एप, रेलवन का शुभारंभ किया। रेलवन, रेलवे के साथ यात्री संपर्क को बेहतर बनाने पर केंद्रित है ।यह उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस के साथ एक व्यापक, ऑल-इन-वन एप्लिकेशन है। यह ऐप एंड्रॉइड प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।
रेलवन में सिंगल साइन-ऑन की सुविधा है, जिसमें एम-पिन या बायोमेट्रिक के जरिए लॉगिन किया जा सकता है। यह मौजूदा रेलकनेक्ट और यूटीएस क्रेडेंशियल को भी सपोर्ट करता है। यह एप स्पेस सेविंग है, क्योंकि इसके कारण उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग ऐप रखने की जरूरत नहीं पड़ती..
रेलवे के सुपर ऐप RailOne पर टिकट बुक करना लोगों के लिए काफी सुविधाजनक होने वाला है. यूजर्स के लिए रेलवे ने अपने ऐप पर ही वॉलेट सर्विस दे रखा है, जिसका नाम R-Wallet है. इसके जरिए टिकट बुक करने पर लोगों डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. रेलवे ने बताया कि RailOne से अनरिजर्व या प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने पर लोगों को 3 फीसदी का छूट दिया जा रहा है.





