अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तीखा हमला: “डंडे-टोटी की भाषा मुख्यमंत्री की नहीं होनी चाहिए”

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है। मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरा और कहा कि यह सरकार अब जाने वाली है।

“डंडे और टोटी की भाषा मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती”

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी की भाषा शैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि डंडे और टोटी जैसी बातें मुख्यमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, “इतिहास न पलटे तो बेहतर है। मुख्यमंत्री डीएनए की बात कर रहे हैं, क्या वह डॉक्टर हैं जो डीएनए टेस्ट की बात करें?”

“बीजेपी सरकार खुद जीरो बन चुकी है”

सपा प्रमुख ने योगी सरकार को ‘जीरो’ बताते हुए कहा कि आज बीजेपी खुद को जीरो साबित कर चुकी है। “हिंदी में जीरो को अंडा भी कहते हैं, आज सीएम डंडा बोल रहे हैं। दरअसल, यह सरकार अब जीरो होने जा रही है।”

अखिलेश ने सवाल उठाया कि जो खुद करोड़ों की प्रॉपर्टी बना रहे हैं, वो गरीबी हटाने की बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में एक आईएएस अफसर को छिपना पड़ा, संभव है कि वह मुख्यमंत्री आवास में ही छिपा हो।

“मेट्रो और मेडिकल कॉलेज सपा की देन है”

अखिलेश ने दावा किया कि यूपी में जो भी मेट्रो परियोजनाएं चल रही हैं, वे समाजवादी पार्टी की देन हैं। उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर में पहला मेडिकल कॉलेज उन्होंने और नड्डा जी ने मिलकर शुरू किया था।

सपा प्रमुख ने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं है और खुलेआम लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “बीजेपी की सरकार में कोई भी किसी की जान ले सकता है।

“हमारी लड़ाई बीजेपी से है”

अखिलेश ने यह भी कहा कि देश में अगर कोई बीजेपी से सीधी लड़ाई लड़ रहा है, तो वह समाजवादी पार्टी है। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत किया जाए।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं