भोजन अवकाश के बाद मासूम छात्र पर बर्बरता: गिनती में गलती पर शिक्षक ने बरसाए थप्पड़, आंख में जमा खून:आरोपी शिक्षक निलंबित

रायपुर/बलरामपुर। बलरामपुर–रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। प्राथमिक शाला जावाखाड़ी में एक मासूम छात्र को गिनती में गलती करने पर शिक्षक ने बेरहमी से पीट दिया। घटना सामने आते ही शिक्षा विभाग हरकत में आया और आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
घटना शुक्रवार की है। भोजन अवकाश खत्म होने के बाद प्रधानपाठक उदय कुमार यादव कक्षा में पहुंचे और छात्र भागीरथी यादव से गिनती सुनाने को कहा। गिनती में छोटी सी गलती पर शिक्षक का पारा चढ़ गया और उन्होंने बच्चे के चेहरे पर लगातार थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। मारपीट इतनी ज्यादा थी कि बच्चे की आंख में खून जम गया और चेहरा बुरी तरह सूज गया।
रोते हुए छात्र किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को पूरी बात बताई। बच्चे के पिता धनंजय यादव ने आरोप लगाया कि शिक्षक अक्सर नशे में स्कूल आते हैं और घटना के समय भी शराब के नशे में थे। परिजन सीधे त्रिकुंडा थाना पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
जिला शिक्षा अधिकारी ने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी शिक्षक के निलंबन की कार्रवाई की है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश है और अभिभावक इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं।





