टेंट हाउस में लगी आग, पुलिस जुटी जांच में

कांकेर। कांकेर से सटे ग्राम भिरवाही में स्थित एक टेंट हाउस में 21 फरवरी की रात करीब 1 बजे अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर सड़क से गुजर रहे लोगों ने टेंट हाउस के मालिक सुरेंद्र निषाद को सूचना दी।

मालिक ने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलवाया और टीम ने आग पर काबू पाया। आग बुझने से मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन इस घटना में टेंट हाउस में रखे गद्दे, कुर्सियां, तकिया और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। इससे टेंट हाउस के मालिक को भारी नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। आग का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन शॉट सर्किट या असामाजिक तत्वों की शरारत के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई