जंगल में चल रहा था जुए का अड्डा, पुलिस ने 12 लोगों को पकड़ा

बिलासपुर जिले के बेलगहना क्षेत्र में पुलिस ने जंगल में छिपकर चल रहे जुए के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई की है। प्रशिक्षु आईपीएस सुमित धोत्रे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम नवाडीह सिलपहरी के सिरहा जंगल में छापा मारा और 12 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया।

कैसे हुआ खुलासा?

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिरहा जंगल में कई लोग मिलकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत योजना बनाई और मौके पर छापा मारा। पुलिस को देखते ही जुआरी भागने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर 12 लोगों को पकड़ लिया।

बरामद सामान

पुलिस ने आरोपियों के पास से 13,020 रुपये नगद, 8 मोबाइल और 5 मोटरसाइकिल जब्त की हैं। यह जुआ का अड्डा जंगल में गुप्त रूप से संचालित किया जा रहा था, ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सके।

गिरफ्तार आरोपी

पकड़े गए आरोपियों में मो. इब्राहीम उर्फ सोनू, संदीप प्रजापति, बलराम सिंह, तारन दिलहरे, परमानंद दास मानिकपुरी, प्रदीप प्रजापति उर्फ पिंटू, सुरेंद्र कुमार उरेती, संतोष जैन, मनीष कुमार कुर्रे, रितेश पटेल, अंसार अंसारी और राजू पटेल शामिल हैं।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिबंध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। बेलगहना पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। इससे समाज में अपराध पर रोक लगेगी और लोगों को नुकसान से बचाया जा सकेगा।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
गर्मी से झुलसने लगा है? एलोवेरा मास्क से पाएं तुरंत राहत और निखार स्वास्थ्य अलर्ट: क्या आपका फोन आपको बना रहा है बहरा?
गर्मी से झुलसने लगा है? एलोवेरा मास्क से पाएं तुरंत राहत और निखार स्वास्थ्य अलर्ट: क्या आपका फोन आपको बना रहा है बहरा?