delhi vidhan sabha result on cgnn
eci
देश

मुंबई के एक स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जाँच में जुटी पुलिस..

मुंबई। मुंबई के जोगेश्वरी-ओशिवारा इलाके में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी गुरुवार 23 जनवरी को ईमेल जरिए मिली है। इस बात की सूचना मिलते ही स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गई और पुलिस उस ईमेल का पता लगाने में जुट गई, जिससे धमकी भरा मैसेज भेजा गया।

मुंबई पुलिस ने बताया कि स्थानीय कानून प्रवर्तन दल और विस्फोटक जांच दल को छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल में गहन जांच शुरू करने के लिए भेजा गया। रिपोर्ट के अनुसार, ईमेल में उल्लेख किया गया था कि स्कूल परिसर में बम ‘अफजल गिरोह’ द्वारा रखा गया था।

फर्जी बम थ्रेट मामले में दिल्ली से गिरफ्तार हुआ छात्र
बीते कुछ दिनों में फर्जी बम धमकियों का मामलों में तेजी आई है। पिछले सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के 400 से अधिक स्कूलों को भेजी गई फर्जी बम धमकियों के आरोप में एक  किशोर को गिरफ्तार किया।

दक्षिण जिला पुलिस के साइबर सेल द्वारा गहन तकनीकी जांच के बाद आरोपी, एक सरकारी स्कूल का छात्र, की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी से एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी फोरेंसिक जांच की गई। डिजिटल साक्ष्य से पता चला कि आरोपी दिल्ली के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजने में शामिल था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए गुमनाम और एन्क्रिप्टेड ईमेल सेवाओं का इस्तेमाल किया, लेकिन अंततः एडवांस तकनीकी तरीकों से उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने कहा कि बरामद डिजिटल डिवाइसों और आरोपी के कबूलनामे के आगे के विश्लेषण से यह स्थापित हुआ कि वह अब तक दिल्ली के 400 से अधिक स्कूलों को भेजे गए इसी तरह के धमकी भरे ईमेल के कई पिछले मामलों में शामिल था।

8 जनवरी, 2025 को दिल्ली के लगभग 23 स्कूलों को उनके परिसर में बम रखे जाने की धमकी भरे ईमेल मिले, जिससे व्यापक दहशत फैल गई, स्कूल बंद हो गए और शैक्षणिक गतिविधियाँ बाधित हुईं

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर