कबड्डी वर्ल्ड कप विजेता संजू देवी ने अरुण साव से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर

रायपुर। भारत को कबड्डी वर्ल्ड कप में जीत दिलाने वाली छत्तीसगढ़ की बेटी संजू देवी ने आज नवा रायपुर स्थित निवास कार्यालय में अरुण साव से मुलाकात की। इस दौरान अरुण साव ने संजू देवी की ऐतिहासिक उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की इस बेटी के दम पर भारत ने विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया है।

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने लगातार दूसरा कबड्डी वर्ल्ड कप जीतकर देश का मान बढ़ाया। फाइनल मुकाबले में भारत ने चीनी ताइपे को 35-28 से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट में संजू देवी को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, जो पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का बड़ा पल है।

मुलाकात के दौरान अरुण साव ने संजू देवी को उनकी इस अद्भुत सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी मेहनत, समर्पण और प्रतिभा ने राज्य और देश दोनों का नाम रोशन किया है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई