Accident : तोरवा के गुरुनानक चौक में बाइक पर चढ़ा हाईवा, बड़ा हादसा टला

Accident : सड़क में बेजाकब्जा,अवैध मकान और अव्यवस्थाओं से जूझ रहे हैं नागरिक

Accident  : तोरवा के गुरुनानक चौक में बाइक पर चढ़ा हाईवा, बड़ा हादसा टला

तोरवा चौक में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। (Major Accident Averted)  एक बेकाबू हाईवा सड़क के किनारे गुरुनानक चौक में एक मोटरसाइकिल पर चढ़ गई। गनीमत रही कि बाइक सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और बिगड़ी यातायात व्यवस्था को तत्काल संभाल लिया।

 Accident : सड़क में बेजाकब्जा,अवैध मकान और अव्यवस्थाओं से जूझ रहे हैं नागरिक

तोरवा क्षेत्र की सभी सड़कें और इलाका हर रोज शाम के समय जाम की समस्या से जूझते है। विशेषकर स्कूल लगने और छूटने के अलावा बाजार आने जाने शाम के समय स्थिति काफी खराब हो जाती है।आए दिन इसी तरह की नौबत यहां आती है। शनिवार की शाम को एक परिवार मोटर साइकिल से गुरुनानक चौक आ रहा था इसी समय छठघाट की ओर से तोरवा के गुरुनानक चौक की तरफ जा रहे एक हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि बाइक सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए वहीं उनकी मोटर साइकिल चक्के के नीचे आने से गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई।घटना की खबर लगते ही तत्काल तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और हो चुके जाम को तत्काल हटाकर रास्ता क्लियर कराया। बता दें कि तोरवा चौक से छठ घाट तक की सड़क मास्टर प्लान में करीब 130 फीट चौड़ी बताई जा रही है, लेकिन निगम से बगैर नक्शा पास कराए अवैध मकान दुकान हॉस्पिटल का निर्माण और अतिक्रमण के कारण यह सड़क बेहद संकरी हो गई है,जिसकी वजह से यहां दुर्घटनाएं खूब होने लगी हैं।
सड़क किनारे ठेले, चाट, गुपचुप, फल की दुकानें, अस्थायी अतिक्रमण और अवैध रूप से बने भवन इस मार्ग को और भी तंग बना रहे हैं। नतीजा यह है कि राहगीरों, स्कूली बच्चों, महिलाओं और वाहन चालकों को आए दिन परेशानी उठानी पड़ रही है।

Accident :नागरिकों ने मांग की है कि प्रशासन अवैध कब्जों और निर्माण पर तत्काल कार्रवाई करे

.स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में न तो नियमित रूप से ट्रैफिक पुलिस की तैनाती होती है और न ही नगर निगम द्वारा अतिक्रमण पर कोई सख्त कार्रवाई की जाती है। बगैर नक्शा पास किए बनाए गए कई भवनों पर भी प्रशासन मौन है। सड़क की संकरी हालत और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के कारण इस मार्ग पर हर दिन दुर्घटनाएं होने का खतरा बना रहता है। नागरिकों ने मांग की है कि प्रशासन अवैध कब्जों और निर्माण पर तत्काल कार्रवाई करे, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारे और क्षेत्र में स्थायी रूप से पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई