महासमुंद : कई फैक्ट्रियों में सुरक्षा और नियमों की अनदेखी, जांच में खुली खामियां, नोटिस जारी

महासमुंद। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर जिले की संयुक्त टीम ने बिरकोनी स्थित कई औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्लोबल ग्रीन एनर्जी, जटाशंकर फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, तुलसी फास्फेट प्राइवेट लिमिटेड और 9D इंडिया लिमिटेड की जांच की गई।

जांच टीम में औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग, श्रम विभाग, विधिक मापविज्ञान विभाग और जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के अधिकारी शामिल थे।

जटाशंकर फूड्स बंद होने के कारण उसका निरीक्षण नहीं हो सका।

ग्लोबल ग्रीन एनर्जी और 9D इंडिया लिमिटेड में कई सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया।

9D इंडिया में सुरक्षा उपकरणों की कमी, ठेकेदार द्वारा तय संख्या से ज्यादा कर्मचारियों को काम पर रखना, और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गैर-मौजूदगी जैसी गंभीर लापरवाहियां सामने आईं।

श्रम विभाग की जांच में ओवरटाइम और अन्य जरूरी कागजात नहीं मिले, जिसके चलते संस्थान को नोटिस जारी किया गया।

तुलसी फास्फेट प्राइवेट लिमिटेड में धर्म कांटा का सत्यापन नहीं हुआ था, और पैकर पंजीयन संबंधी दस्तावेज भी नहीं मिले। इसके लिए भी कंपनी को नोटिस दिया गया है।

जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने संबंधित कंपनियों को उत्पादन प्रमाण पत्र बनवाने की समझाइश दी है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी उद्योगों को नियमों का सख्ती से पालन करना होगा, वरना आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई