महासमुंद जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए लग रहे शिविर, मिल रहे सरकारी योजनाओं के लाभ

महासमुंद: प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत महासमुंद जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति (PVTG) वर्ग के परिवारों के लिए दो दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का मकसद शत-प्रतिशत लोगों को आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता, राशन कार्ड और जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना है।

विभागों की संयुक्त टीम कर रही काम

इस योजना को सफल बनाने के लिए आदिम जाति विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की संयुक्त टीम बनाई गई है। संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और क्षेत्रीय प्रतिनिधि शिविर में मौजूद रहकर ज़रूरी काम पूरे कर रहे हैं।

कई विभागों के अधिकारी रहेंगे मौजूद

शिविरों में स्वास्थ्य विभाग से बीपीएम, आदिवासी कल्याण विभाग से मंडल संयोजक, पंचायत विभाग से करारोपण अधिकारी, हॉस्टल अधीक्षक, उप स्वास्थ्य केंद्र के RHO, CHO, मितानिन, पंचायत सचिव और आधार ऑपरेटर भी मौजूद रहते हैं ताकि लोगों को पूरी मदद मिल सके।

5 से 14 जून 2025 तक महासमुंद ब्लॉक के 10 PVTG गांवों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों का उद्देश्य कुल 31 PVTG गांवों के सभी पात्र नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

5 जून: कोलपदर और बंदोरा

6 जून: कोलपदर, बंदोरा, अमलोर और रामपुर

7 जून: अमलोर और रामपुर (शिविर जारी रहेगा)

9-10 जून: धनसुली

11-12 जून: जोरातराई

12-13 जून: लोहारडीह और जलकी

13-14 जून: बड़गांव और बोडरा

बागबाहरा विकासखंड में 7 स्थानों पर शिविर लगाकर 25 विशेष पिछड़ी जनजाति गांवों के लोगों को योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।

अब तक: जुनवानिकला, सिर्रीपठारीमुड़ा और हाड़ाबंद में शिविर लग चुके हैं

7 जून: हाड़ाबंद (शिविर जारी रहेगा)

9-10 जून: कमरौद

11-12 जून: बोडराबांधा

12-13 जून: तमोरा

13-14 जून: खम्हरिया

शिविर का समय

हर दिन शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रयास से हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिलने में आसानी होगी और ज़रूरी दस्तावेज़ों की प्रक्रिया सरलता से पूरी की जाएगी।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई