नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की सबसे बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या है इसकी पुरी सच्चाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों का अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन जारी है.. ये ऑपरेशन छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना-महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित कर्रेगट्टा, नडपल्ली, पुजारी कांकेर की पहाड़ियों पर चल रहा है.. जो लगभग 48 घंटो से भी ज्यादा समय से चल रही है..

मिली जानकारी के अनुसार इस इलाके में करीब 300 नक्सली मौजुद हैं… इसमें हिड़मा, देवा, सहदेव और केशव सहित नक्सलियों के कई बड़े लीडर्स शामिल है..  जिन्हें करीब 5000 जवानोंने घेर रखा है.. और लगातार 3 दिनों से ये मुठभेंड़ जारी है..जिसमें लगातार रुक रुककर दोनों ओर से फायरिंग की जा रही है… वहीं इस भीषण मुठभेंड़ में अब तक 5 नक्सली भी ढेर हो गए हैं.. जिनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं..

वहीं कहा जा रहा है कि ये ऑपरेशन अभी और लंबा चलेगा.. जिसके लिए जवानों के लिए हेलीकॉप्टर से पानी और भोजन पहुंचाया गया है. वहीं, बीजापुर से बड़ी संख्या में बैकअप फोर्स भी भेजी गई है… साथ ही हेलीकॉप्टर के जरिए पुरे इलाके में नज़र भी रखी जा रही है… वहीं इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ पुलिस, DRG, बस्तर फाइटर, कोबरा, STF और CRPF के साथ-साथ तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स फोर्स भी शामिल है….

जबकि कहा जा रहा है कि नक्सलियों के पास पर्याप्त राशन पानी नहीं है.. अगर है भी तो वो कुछ ही दिन चलेगा.. वहीं सुरक्षाबलों ने उन्हें हर तरफ से घेर रखा है.. जिसके चलते उन्हें भोजन की व्यवस्था करने में समस्या हो सकती है.. लेकिन बावजुद इसके और सुरक्षाबलों की इतनी बड़ी संख्या मौजुदगी के बावजुद ये मुठभेंड़ सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी चुनौती है.. क्योंकि ये इलाका हिड़मा का माना जाता है… और नक्सली इस क्षेत्र से अच्छी तरह वाकिफ है..

वहीं कहा जा रहा है कि शायद नक्सलियों को सुरक्षाबलों की बड़े ऑपरेशन की भनक पहले ही लग गई थी.. जिसके चलते नक्सलियों ने भी यहां पहले से ही तैयारी कर ली थी.. और पुरे इलाके में IED प्लांट कर ग्रामीणों को सचेत कर दिया था.. जो उनके प्लानिंग का ही हिस्सा था.. बता दें कि कुछ दिन पहले ही तेलंगाना कैडर के नक्सली ने एक प्रेस नोट जारी कर इस इलाके में सैकड़ों बम बिछे होने की जानकारी दी थी..

इसके बाद सुरक्षाबल के जवान 22 अप्रेल की सुबह सर्च अभियान के लिए निकले थे..इसी दौरान बीजापुर के जंगलों में नक्सलियों ने अचानक से जवानों पर फायरिंग शुरु कर दी.. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरु की.. जिसमें 1 नक्सली ढेर हो गया.. वहीं 23 अप्रेल को 2 जवान घायल भी हो गए थे.. वहीं आज यानि कि 24 अप्रेल को इस मुठभेड़ का तीसरा दिन जारी है… जिसमें 5 नक्सली के ढेर होने की खबर है…

जिसे लेकर बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने बताया कि, “यह अब तक का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन है… और इसमें अब तक 5 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं… मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है. हालांकि जवानों को कोई हताहत नहीं हुई है… लेकिन ऑपरेशन के पूरी तरह खत्म होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी…

वहीं बता दें कि इस पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा कर रहे हैं… और लगातार IG से हर मूवमेंट की जानकारी ले रहे हैं..  वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा और DGP के साथ लगातार संपर्क में जुड़े होने की खबर है.. यहां की सारी रिपोर्ट केंद्र सरकार तक पहुंच रही है।

 

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक पूरे देश भर से नक्सलियों के खात्में की बात कही था.. इसी कड़ी में प्रदेश में सुरक्षाबल एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रहे है.. जिसमें ये ऑपरेशन अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है…

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई