पुलवामा के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला: पहलगाम में 27 पर्यटकों की मौत, मोदी सऊदी से लौटे

पहलगाम। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुआ आतंकी हमला देश को फिर से झकझोर गया। बैसरन घाटी में हुए इस हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। यह हमला दोपहर 2:45 बजे हुआ।
हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के संगठन TRF ने ली है। बताया गया कि चार आतंकी इस हमले में शामिल थे। दो विदेशी और दो स्थानीय। फायरिंग के बाद आतंकी वहां से भाग निकले। इसी दौरान उरी में भी दो आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें भारतीय सेना ने मार गिराया।

नाम पूछकर मारी गोली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने हमले से पहले पर्यटकों के नाम पूछे और कलमा पढ़वाया। उत्तर प्रदेश के शुभम द्विवेदी को नाम पूछने के बाद सिर में गोली मार दी गई। मारे गए लोगों में UP, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं। नेपाल और UAE से आए दो पर्यटक और दो स्थानीय लोग भी मारे गए हैं।
देशभर में हाई अलर्ट
हमले के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर पहुंचकर कतार में रखे शवों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का अपना दौरा छोड़कर बुधवार सुबह भारत लौट आए हैं। वे जल्द ही सुरक्षा मामलों की कैबिनेट बैठक करेंगे। यह हमला 14 फरवरी 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे।




