रायपुर-जगदलपुर में IT की रेड, टैक्स चोरी की जांच में जुटे अफसर

 जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और बिल्डर श्याम सोमानी के घर पर आयकर विभाग ने आज सुबह रेड की कार्रवाई की। रायपुर से आई IT की टीम ने उनके जगदलपुर स्थित घर और दफ्तर में दबिश दी है। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई टैक्स चोरी की शिकायत के आधार पर की जा रही है।

करीब 10 से 12 आयकर अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। हालांकि, स्थानीय टीम को इस कार्रवाई की जानकारी नहीं थी। श्याम सोमानी बस्तर क्षेत्र में BMS कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं और वे इमली, महुआ जैसे वनोपज के बड़े व्यापारियों में शुमार हैं। वे बस्तर मंडी के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

यह पहली बार नहीं है जब जगदलपुर में आयकर विभाग ने रेड की कार्रवाई की हो। इससे पहले करीब एक साल पहले, जगदलपुर के एक सराफा व्यापारी के घर पर भी आयकर विभाग ने दबिश दी थी, जब आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। दो साल पहले, खनिज विभाग के उप संचालक एसएस नाग के घर पर भी एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रेड की थी।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई