Ibrahim Ali Khan: सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान का एक्टिंग डेब्यू – नादानियां का पोस्टर हुआ रिलीज

 Ibrahim Ali Khan: सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। उनकी पहली फिल्म नादानियां का पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिससे उनके फैंस के बीच उत्सुकता और भी बढ़ गई है। इस फिल्म में इब्राहिम के साथ खुशी कपूर भी नजर आएंगी, और फिल्म के प्रोड्यूसर बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता करण जौहर हैं।
snapinstapp475954250183940011761100945584296611210 1738393682

नादानियां को खास बनाती है कि यह फिल्म थिएटर में नहीं, बल्कि सीधे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है।

फिल्म नादानियां के जरिए शाउना गौतम भी डायरेक्शन में डेब्यू कर रही हैं। शाउना इससे पहले करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुकी हैं।

फिल्म में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर के अलावा महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज जैसे जाने-माने कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म का प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शंस हाउस के बैनर तले करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने किया है।

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई