राजकोट। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राजकोट में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में आयरलैंड को 304 रन से हराया। इसके साथ ही भारत ने 3 मैच की सीरीज में आयरलैंड का पूरी तरह सफाया कर दिया। ये भारत की रनों के लिहाज से वनडे में सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाए थे, जो मेंस और वुमेंस वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर था। यानी एक ही दिन में स्मृति मंधाना की अगुआई वाली भारतीय टीम ने सबसे बडे स्कोर के बाद सबसे बड़ी जीत हासिल की। इस सीरीज के 3 मैच में 310 रन बनाने वालीं प्रतिका रावल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने सीरीज में 1 शतक और 2 अर्धशतक ठोके थे। उन्हें 154 रन कीू पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पिछले सबसे बड़ी वनडे जीत भी आयरलैंड के खिलाफ ही थी। भारत ने 2017 में आयरलैंड को 249 रन से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट पर 435 रन बनाए थे, जो टीम इंडिया का सर्वोच्च वनडे स्कोर था। भारत ने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर किया था। इससे पहले, आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारत ने 5 विकेट पर 370 रन बनाए थे। ओवरऑल ये महिला वनडे का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। स्टैंड-इन कप्तान स्मृति मंधाना ने भारत की ओर से सबसे तेज़ वनडे शतक जड़ा। उन्होंने 70 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की और हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड 17 गेंदों से तोड़ दिया। मंधाना ने 80 गेंदों पर 135 रन की पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए। उनकी ओपनिंग पार्टनर प्रतिका रावल ने 100 गेंदों पर अपना पहला वनडे शतक बनाया और 129 गेंदों पर 154 रन की पारी खेली। इस प्रारूप में उनसे बेहतर व्यक्तिगत स्कोर केवल दो भारतीय बल्लेबाजों का है- दीप्ति शर्मा (188) और हरमनप्रीत कौर (171*)। मंधाना और रावल ने पहले विकेट के लिए 233 रन जोड़े, जो वनडे में भारत के लिए तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।
तीसरे ओवर में ही रावल ने ओर्ला प्रेंडरगैस्ट को तीन चौके लगाकर जीत की राह खोल दी थी। छठे ओवर के अंत तक, वह छह चौकों की मदद से 25 गेंदों पर 29 रन बना चुकी थी। मंधाना को तबतक ज्यादा स्ट्राइक नहीं मिलीं थीं। उन्हें 7वें ओवर में एक जीवनदान भी मिला था, जब विकेटकीपर क्रिस्टीना कूल्टर ने उनका कैच छोड़ दिया था। उस वक्त मंधाना 12 रन पर थीं। हालांकि, इसके बाद उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और प्रतिका रावल के साथ मिलकर 13वें ओवर में भारत के 100 रन पूरे कर दिए थे। यह प्रतिका और स्मृति की 6 पारियों में ओपनिंग विकेट के लिए चौथी शतकीय साझेदारी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 233 रन जोड़े। इस स्कोर पर मंधाना (135) आउट हो गईं। इसके बाद ऋचा घोष (59) 337 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटीं।
इस बीच, 100 गेंद में प्रतिका ने अपना पहला शतक पूरा किया। भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 435 रन बनाए। जवाब में आयरिश टीम 31.4 ओवर ही खेल सकी और 131 रन ही ढेर हो गई। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने 3 और तनुजा कंवर ने 2 विकेट लिए। आयरलैंड की ओर से साराह फोर्ब्स ने 41 और ओर्ला ने 36 रन की पारी खेली। आयरलैंड के 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। एक समय आयरलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन था। लेकिन, अगले 31 रन में आयरलैंड ने 7 विकेट गंवा दिए और मैच भी हार गई।
chhattisgarh news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ | raipur chhattisgarh news | cgnn chhattisgarh news | cg news raipur | vishudev shay news chhattisgarh | cg cm chhattisgarh news | chhattisgarh news in hindi | छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल | congress chhattisgarh news | digital chhattisgarh news | chhattisgarh 2025 news | news from chhattisgarh | chhattisgarh google news | chhattisgarh news headline | छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव टीवी | live chhattisgarh news | chhattisgarh naxalite news | online chhattisgarh news | today's news headlines of chhattisgarh | weather news of chhattisgarh | chhattisgarh news paper list | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार | छत्तीसगढ़ न्यूज़ से जुड़ी खबरें | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार वीडियो | chhattisgarh news website | chhattisgarh waqf board news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ 24