नई दिल्ली। भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन एक युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया, वो थे नीतीश कुमार रेड्डी। नीतीश ने ऑस्ट्रेलिय़ा दौरे पर टेस्ट डेब्यू किया था और पूरे दौरे पर 37.25 की औसत से 298 रन बनाए। इसमें एक शतक भी शामिल है। वो भारत के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे थे। भारत लौटने के बाद उनका एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें नीतीश रेड्डी की भगवान बालाजी के प्रति आस्था देखने को मिली।
भारत लौटने के बाद नीतीश रेड्डी भगवान तिरुपति बालाजी के दरबार में पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। इस वीडियो में नीतीश को घुटनों के बल सीढ़ियों पर चढ़ते देखा जा सकता है। भगवान बालाजी के प्रति नीतीश की इस अगाध श्रद्धा को देख लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे। उनके फैंस का दिल भी भगवान बालाजी के प्रति उनके समर्पण को देखकर खुशी से भर उठा है। नीतीश ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर स्टोरी के जरिए ये वीडियो साझा किया है।
उन्होंने वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक में ‘गोविंदा’ का शानदार भजन भी लगाया है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद, नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में अपने अनुभव को साझा करने के लिए अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा था, ‘पिछले दो महीने एक खिलाड़ी और एक व्यक्ति के रूप में विकास के लिए एक जबरदस्त रहा। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच देखने के लिए अलार्म सेट करने से लेकर ऑस्ट्रेलियाई तटों का प्रत्यक्ष अनुभव करने तक, यह एक अविस्मरणीय अनुभव रहा।
हालाँकि हमने सीरीज को अपनी इच्छानुसार खत्म नहीं किया लेकिन हम वापस आएंगे, और भी मजबूत और मजबूत होंगे।’ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद नीतीश रेड्डी को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया है।
chhattisgarh news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ | raipur chhattisgarh news | cgnn chhattisgarh news | cg news raipur | vishudev shay news chhattisgarh | cg cm chhattisgarh news | chhattisgarh news in hindi | छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल | congress chhattisgarh news | digital chhattisgarh news | chhattisgarh 2025 news | news from chhattisgarh | chhattisgarh google news | chhattisgarh news headline | छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव टीवी | live chhattisgarh news | chhattisgarh naxalite news | online chhattisgarh news | today's news headlines of chhattisgarh | weather news of chhattisgarh | chhattisgarh news paper list | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार | छत्तीसगढ़ न्यूज़ से जुड़ी खबरें | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार वीडियो | chhattisgarh news website | chhattisgarh waqf board news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ 24