Sexual Abuse Athlete: एथलीट का यौन शोषण, मंगेतर भी आरोपियों की लिस्ट में, अब तक 27 गिरफ्तार
पाथनमिट्टा। केरल के पाथनमिट्टा में में एथलिट का यौन शोषण होने की शिकायत सामने आने के बाद पुलिस ने अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में चार नाबालिग भी शामिल है।
रविवार को पुलिस ने 14 लोगों को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा है। आरोपियों में एथलिट का मंगेतर भी शामिल है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार एथलिट की शिकायत आने के बाद दो अलग-अलग थानाें में 10 FIR दर्ज हुई हैं। पाथनमिट्टा पुलिस थाने में 7 केस दर्ज हुए। पुलिस ने 17 लोगों और 4 नाबालिगों को पकड़ा। एलावुमथिट्टा थाना पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि जिले के DySP के अंडर SIT गठित की गई है। इसमें विभिन्न रैंक और पुलिस स्टेशनों के 25 पुलिस अधिकारी शामिल हैं।
लड़की के व्यवहार में बदलाव से मामले का पता चला
मामले का पता तब चला एक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ने एथलिट के व्यवहार में बदलाव देखा। फिर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) को इसकी सूचना दी। एथलिट ने काउंसलर को बताया कि पिछले 5 साल में 62 लोगों ने उससे रेप किया। एथलिट का आरोप है कि पहली बार 13 की उम्र में उसके साथ रेप हुआ था। जब उसके दोस्त ने पहली बार शोषण किया। अब वह 18 साल की हो चुकी है। उसके माता-पिता को भी इस बारे में पता नहीं था।
40 लोगों पर POCSO के तहत केस दर्ज
एथलिट की शिकायत के बाद बताए आरोपियों में से 40 लोगों पर POCSO के तहत केस दर्ज किया गया है। इनमें कोच, साथी एथलीट, क्लासमेट और घर के आसपास रहने वाले कुछ लड़के भी हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग ने 3 दिन के अंदर डिटेल रिपोर्ट और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
chhattisgarh news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ | raipur chhattisgarh news | cgnn chhattisgarh news | cg news raipur | vishudev shay news chhattisgarh | cg cm chhattisgarh news | chhattisgarh news in hindi | छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल | congress chhattisgarh news | digital chhattisgarh news | chhattisgarh 2025 news | news from chhattisgarh | chhattisgarh google news | chhattisgarh news headline | छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव टीवी | live chhattisgarh news | chhattisgarh naxalite news | online chhattisgarh news | today's news headlines of chhattisgarh | weather news of chhattisgarh | chhattisgarh news paper list | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार | छत्तीसगढ़ न्यूज़ से जुड़ी खबरें | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार वीडियो | chhattisgarh news website | chhattisgarh waqf board news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ 24