दुर्ग। जिले के नंदकट्ठी में नशे की हालत में हाइवा चलाते हुए ड्राइवर ने एक ग्रामीण को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक करीब 15 फिट उछल कर दूर गिरा।
इससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने हाइवा को घेरकर वहां चक्का जाम कर दिया। ये दुर्घटना नंदिनी थाना अंतर्गत हुआ है।
नंदिनी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक हाइवा CG 07 AY 7710 नंदकट्ठी से जामुल भिलाई की तरफ जा रहा था। नंदक्ठी के पास बने गौठान के पास से एक व्यक्ति पैदल जा रहा था। हाइवा चालक शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था। इसके बाद भी वो हाइवा को काफी तेज और लापरवाही पूर्वक चला रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा चालक गलत दिशा से आया और युवक को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक हवा में उछलकर 15 फिट दूर जा गिरा। इससे उसके हाथ पैर टूट गए और सिर में गंभीर चोट आई है। दुर्घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोग युवक को बचाने दौड़े। लोगों को आता देख हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया और नंदिनी पुलिस को सूचना दी।
लोगों का कहना है कि वो लोग भी युवक के आगे ही जा रहे थे। वो लोग बाल-बाल बच गए, नहीं तो हाइवा चालक उन्हें भी अपनी चपेट में ले लेता। दुर्घटना के बाद ट्रक CG 07 AY 7710 बोरी रोड से होते हुए भागने की फिराक में था, लेकिन लोगों ने पत्थर और डंडा लेकर उसे रोक लिया। लोगों को देखकर ड्राइवर वहां से भाग गया।
chhattisgarh news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ | raipur chhattisgarh news | cgnn chhattisgarh news | cg news raipur | vishudev shay news chhattisgarh | cg cm chhattisgarh news | chhattisgarh news in hindi | छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल | congress chhattisgarh news | digital chhattisgarh news | chhattisgarh 2025 news | news from chhattisgarh | chhattisgarh google news | chhattisgarh news headline | छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव टीवी | live chhattisgarh news | chhattisgarh naxalite news | online chhattisgarh news | today's news headlines of chhattisgarh | weather news of chhattisgarh | chhattisgarh news paper list | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार | छत्तीसगढ़ न्यूज़ से जुड़ी खबरें | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार वीडियो | chhattisgarh news website | chhattisgarh waqf board news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ 24