भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर के दैनिक सब्जी बाजार में शराब के नशे में धुत पिकअप चालक ने लोगों को रौंद दिया। हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों में एक बच्ची की हालत गंभीर है। वहीं घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, भानुप्रतापपुर के दैनिक सब्जी बाजार में आज अचानक एक शराब के नशे में धुत्त पिकअप चालक वाहन लेकर घुस गया। इस दौरान उसने बाजार में चल रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक 1 वर्षीय बच्ची भी शामिल है, जिसे गंभीर चोटें आई है. बच्ची के पिता बाइक पर उसे लेकर सब्जी लेने आए थे। गाड़ी के टक्कर के बाद बच्ची नाली में गिर गई और वह नाली के गंदे पानी निगल गई।
यदि बच्ची को समय पर नहीं निकाला जाता, तो उसकी जान भी जा सकती थी। बच्ची को गंभीर हालत में भानुप्रतापपुर अस्पताल से रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही घायलों का हाल जानने सांसद भोजराज नाग भी अस्पताल पहुंचे। वहीं भानुप्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।