नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हाल ही में केरल में हुए भीषण भूस्खलन के बाद चल रहे राहत एवं पुनर्वास प्रयासों का आकलन करने के लिए शनिवार को वायनाड का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री का लगभग 11 बजे कन्नौर पहुंचने का कार्यक्रम है, जहां से वे वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.
प्रधानमंत्री लगभग 12:15 बजे आपदा से प्रभावित जमीनी स्थानों का दौरा करेंगे, जहां वे वर्तमान में चल रहे निकासी कार्यों के बारे में बचाव दलों से जानकारी प्राप्त करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी प्रभावित लोगों के लिए प्रभावी सहायता सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में पुनर्वास प्रयासों की देखरेख करेंगे.
प्रधानमंत्री राहत शिविर और अस्पताल का भी दौरा करेंगे, जहां वे भूस्खलन के पीड़ितों और बचे लोगों से मिलेंगे और बातचीत करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जहां उन्हें घटना और चल रहे राहत प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. 30 जुलाई को वायनाड के चूरलमाला और मुंदक्कई में बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ, जिससे बड़े पैमाने पर तबाही हुई.
तिरुवनंतपुरम में एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि राज्य ने केंद्र सरकार से इसे राष्ट्रीय आपदा और गंभीर आपदा घोषित करने का अनुरोध किया है. केरल सीएमओ की ओर से जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार केरल सरकार वायनाड जिले के मुंडक्कई और चूरलमाला क्षेत्रों में भूस्खलन से प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करेगी.
साथ ही उन्हें दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने में मदद करेगी. मुंदक्कई और चूरलमाला इलाकों में प्रभावित सभी लोगों को यह सहायता मिलेगी. जिन परिवारों ने अपनी आजीविका खो दी है, उनके एक वयस्क सदस्य को 300 रुपये का दैनिक भत्ता मिलेगा. यह लाभ प्रति परिवार अधिकतम दो व्यक्तियों को मिलेगा.
बिस्तर पर पड़े या लंबे समय से अस्पताल में भर्ती मरीजों वाले परिवारों के लिए भत्ता तीन व्यक्तियों तक बढ़ाया जाएगा. यह सहायता 30 दिनों की अवधि के लिए प्रदान की जाएगी. वर्तमान में राहत शिविरों में रह रहे प्रत्येक परिवार को 10,000 रुपये की तत्काल वित्तीय सहायता मिलेगी.