रायपुर। राजधानी के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में एक शख्स द्वारा 100 करोड़ की जमीन का फर्जी तरीके से नामांतरण करवाने का मामला सामने आया है। मामला आरंग क्षेत्र के तांदुला गांव का है, जहां प्रार्थिया कमलेश जैन ने जमीन खरीदी थी, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये है। इस जमीन को हड़पने के लिए आरोपी रजनीश कुमार जैन ने पहले प्रार्थिया को अपनी बहन बताकर उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया फिर ऋण पुस्तिका में नाम का नामांतरण करवाया। वही मामले की जानकारी मिलते ही प्रार्थिया ने मंदिर हसौद थाना पहुंचकर फर्जीवाड़ा की शिकायत पुलिस से की। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने जमीन को धोखाधड़ी से हड़पने के जुर्म में आरोपी रजनीश कुमार जैन को गिरफ्तार कर लिया है।