छत्तीसगढ
खड़ी वाहन से पेंट चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, एशियन पेंट का 2 कार्टून और 6 डब्बा बरामद
रायपुर। राजधानी के गुढ़ियारी पुलिस ने खड़ी टाटा एस वाहन से एशियन पेंट्स का कार्टून और डब्बा चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एशियन पेंट का 2 कार्टून और 6 डब्बा बरामद किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी मोहित ध्रुव उर्फ बबलू और प्रकाश यादव उर्फ भुरू गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के अशोक नगर के रहने वाले है।
पुलिस के मुताबिक़ 29 नवंबर की रात अशोक नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास प्रार्थी की खड़ी टाटा एस वाहन से आरोपियों द्वारा एशियन पेंट्स चोरी कर लिया गया था, जिसकी शिकायत प्रार्थी ने थाने में की थी। जिसके बाद पेंट को बेचने की फिराक में घूम रहे दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। आरोपियों के पास से चोरी किए है सभी सामन जब्त कर लिया गया है।