रायपुर: गंज रेलवे स्टेशन पर चाकू लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र के अपराधिक/असामाजिक व्यक्तियों की लगातार चेकिंग की जा रही है एवं मुखबीर लगाये गये है। इसी तारतम्य में दिनांक 22.11.2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि गंज रेल्वे स्टेशन चौक के पास एक व्यक्ति अपने पास धारदार चाकू रखा है एवं एवं किसी को मारने की बात बोल रहा है कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंचकर मुखबीर के बताये अनुसार व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पुछने पर अपना नाम हनुमान शर्मा उर्फ बजरंग शर्मा पिता स्व. सुरेश शर्मा उम्र 24 वर्ष साकिन लोधीपारा बिहारी मोहल्ला थाना गंज जिला रायपुर छ.ग. का रहने वाला बताया, हनुमान शर्मा की जमा तलाशी लेने पर कमर में छिपा कर रखा एक धारदार चाकू मिला, चाकू रखने के संबंध में कोई वैध कागजात पेश नहीं किया। हनुमान शर्मा के कब्जे से धारदार चाकू की लंबाई 12 इंच एवं फल की लंबाई 07 इंच, बीच से फल की चौडाई 1.2 इंच एवं मुठ की लंबाई 05 इंच को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी हनुमान शर्मा अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है कि थाना स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अन्य बडी घटना घटित होने से पहले आरोपी को चाकू सहित पकड़ा गया है एवं आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 406/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल वारंट पर केन्द्रीय जेल रायपुर दाखिल किया गया है। उक्त किस्म के अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी- 01. हनुमान शर्मा उर्फ बजरंग शर्मा पिता स्व. सुरेश शर्मा उम्र 24 वर्ष साकिन लोधीपारा बिहारी मोहल्ला थाना गंज जिला रायपुर छ.ग।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय IND vs NZ CT 2025 फाइनल: रोमांचक मुकाबले के बीच ग्लैमर का तड़का, फैंस ने की कैमरामैन की तारीफ!
होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय IND vs NZ CT 2025 फाइनल: रोमांचक मुकाबले के बीच ग्लैमर का तड़का, फैंस ने की कैमरामैन की तारीफ!