ओपिनियन

सावधान! इस दिन HDFC BANK की UPI सेवा नहीं करेगी काम, हो सकती है बड़ी परेशानी…

देश का सबसे बड़ा निजी बैंक HDFC BANK की UPI सेवा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. वही इसके पहले 5 नवम्बर को भी बैंक ने अपनी ये सेवाएं बंद राखी थी. अगर आप भी HDFC BANK के उपभोक्ता हैं. सावधान रहें। अन्यथा बड़ी परेशानी हो सकती है. हलाकि बैंक का इस पर कहना है. कुछ सिस्टम में अपडेट किये जा रहे हैं, जिसके लिये यह आवश्यक है.

बैंक की वेबसाइट बताती है कि 23 नवंबर आधी रात से सुबह तीन बजे तक तीन घंटे के लिए यूपीआई सेवा बंद रहेगी। इसके पहले 5 नवम्बर को भी UPI सेवाएं बैंक ने बंद राखी थी.

Read More : सोना-चांदी के बाद अब LPG सिलिंडर के भी दाम होंगे कम!, होने जा रहा यह बदलाव   HDFC BANK  

क्या काम नहीं करेगा?

ग्राहक रखरखाव समय के दौरान वित्तीय या गैर-वित्तीय यूपीआई लेनदेन करने के लिए अपने एचडीएफसी बैंक के चालू और बचत खाते या रुपे क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं कर पाएंगे। बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप, Google Pay, WhatsApp Pay, Paytm, या अन्य तृतीय-पक्ष ऐप के माध्यम से कोई UPI लेनदेन भी संभव नहीं होगा। साथ ही, बैंक से जुड़े ट्रेडिंग खातों पर सभी प्रकार के यूपीआई लेनदेन बंद हो जाएंगे। शुक्रवार को एनपीसीआई ने बताया कि अक्टूबर में देशभर में यूपीआई के जरिए 16.58 अरब लेनदेन पूरे हुए। इसकी कीमत करीब 23.5 लाख करोड़ रुपये थी. अप्रैल 2016 में यूपीआई की शुरुआत के बाद से यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।

Read More : Uma Bharti और महिला IPS का फर्जी वीडियो बनाने वाला यू-ट्यूबर खंडवा से गिरफ्तार..   HDFC BANK 

अक्टूबर में, एक दिन में 535 मिलियन यूपीआई लेनदेन होते थे। इस दौरान औसत दैनिक लेनदेन राशि 75,801 करोड़ रुपये थी। इसके विपरीत, सितंबर में प्रतिदिन औसतन 501 मिलियन लेनदेन हुए, जिनकी कुल कीमत 68,800 करोड़ रुपये थी। तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) ने अक्टूबर में 467 मिलियन लेनदेन संभाले, जो सितंबर में 430 मिलियन लेनदेन से 9% अधिक है। IMPS का उपयोग करके किए गए लेनदेन का मूल्य पिछले महीने 11% बढ़ गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy