करंट से 5 कांवड़ियों की मौत, पिकअप 30 फीट नीचे गिरी; लोगों का थाने के बाहर प्रदर्शन

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। सभी लोग पिकअप वैन से गंगा स्नान करने सुल्तानगंज जा रहे थे, जहां से जल भरकर जेठौर नाथ मंदिर में पूजा की योजना थी।

घटना शाहकुंड-सुल्तानगंज सड़क पर बेलथू के पास हुई। घायल कांवड़िए अभिषेक के अनुसार, एक ऑटो रिक्शा को ओवरटेक करने के दौरान पिकअप में अचानक करंट फैल गया। जान बचाने के लिए सभी यात्री पिकअप से कूद गए, लेकिन वाहन 30 फीट नीचे पानी में गिर गया और कई लोग उसकी चपेट में आ गए। मृतकों की पहचान संतोष कुमार (18), मनोज कुमार (24), विक्रम कुमार (23), अंकुश कुमार (18) और रवीश कुमार उर्फ मुन्ना (18) के रूप में हुई है। सभी एक ही गांव के निवासी थे।

हादसे के विरोध में लोगों ने शाहकुंड थाने के बाहर प्रदर्शन किया। शवों को थाने के गेट पर रखकर सड़क जाम कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि गाड़ी में करंट बिजली के नीचे झुके तार से फैला। पुलिसकर्मी थाने के अंदर बंद रहे और लोग सीनियर अधिकारियों को बुलाने की मांग करते रहे। राहत व बचाव कार्य देर रात तक चला। पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। जेसीबी मशीन से पिकअप को भी बाहर निकाला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई