ट्रेन से गिरकर 4 यात्रियों की मौत, 5 घायल: भीड़ के कारण हादसा; गेट पर बैठे थे सभी

मुंबई7 मुंबई के ठाणे जिले के मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया। कसारा से सीएसएमटी जा रही लोकल ट्रेन से 9 यात्री नीचे गिर गए। इनमें 4 की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हैं। हादसा सुबह 9:30 बजे हुआ, जब ऑफिस टाइम की भीड़ के चलते कई यात्री ट्रेन के गेट पर बैठे हुए थे।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, सभी यात्री ट्रेन के फुटबोर्ड (दरवाजे के किनारे) पर बैठे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक अन्य लोकल ट्रेन से दोनों ट्रेनों के यात्रियों की आपस में टक्कर हो गई, जिससे 9 यात्री नीचे गिर पड़े। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज नीला ने बताया कि यह हादसा मुंब्रा और दिवा स्टेशन के बीच डाउन/फास्ट लाइन पर हुआ। दो ट्रेनों के यात्रियों ने एक-दूसरे को टक्कर मार दी। इस हादसे के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

इससे पहले जनवरी में महाराष्ट्र के जलगांव में भी बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था, जब आग की अफवाह के चलते यात्री चलती पुष्पक एक्सप्रेस से कूद गए थे और कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आकर 12 लोगों की मौत हो गई थी। लगातार हो रहे इन हादसों ने रेलवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फुटबोर्ड पर यात्रा करना जानलेवा साबित हो रहा है, लेकिन भीड़ और सुविधाओं की कमी से यात्री मजबूर हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…